कारोबार

रायपुर की आहार विशेषज्ञों द्वारा ईट राइट हेल्थ भी स्वाद भी आयोजित
07-Feb-2023 3:33 PM
रायपुर की आहार विशेषज्ञों द्वारा ईट राइट हेल्थ भी स्वाद भी आयोजित

स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार एवं मनोरंजक हेल्थी गेम्स स्टॉल

रायपुर, 7 फरवरी।  गाँधी उद्यान में  रायपुर की आहार विशेषज्ञों द्वारा ईट   राइट हेल्थ भी स्वाद भी का  आयोजन किया गया,  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पलटा  कुलपति  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग एवं  विशेष अतिथि ऐज़ाज़ ढेबर महापौर रायपुर नगर निगम  ने मेले में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार एवं हेल्थी फ़ूड प्रोडक्ट एवं मनोरंजक हेल्थी गेम्स  स्टाल का अवलोकन किया।

मेले में प्रतिभागियों ने मखाने का चाट, शकरकंद की चाट, मिक्स वेज का डोसा, मिलेट से बनी  लिट्टी चोखा, स्प्राउटेड चाट, छत्तीसगढ़ी फरा, खुर्मी के साथ ही ,मिलेट पुलाव मिलेट खिचड़ी, मिलेट का दही भल्ला, मिलेट लड्डू, मिलेट केक, कटोरी चाट, मिलेट से बना ढोकला एवं महुआ के बने बहुत से खाद्य पदार्थ का प्रदर्शन एवं बिक्री किया गया  मेले में नरिश लैंड सुपरफूड्स एवं वेट लॉस फूड डायबिटीज फूड डिवाइन अर्थ के लाइव स्टॉल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया
कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डॉक्टर श्वेता छाबड़ा,  डॉक्टर रचना सक्सेना, डॉ शीला शर्मा, डॉक्टर वासु वर्मा एवं डॉ अभया जोगलेकर के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट