कारोबार

विश्व कैंसर दिवस पर बालको मेडिकल सेंटर में जांच शिविर
05-Feb-2023 3:12 PM
विश्व कैंसर दिवस पर बालको मेडिकल सेंटर में जांच शिविर

रायपुर, 5 फरवरी। विश्व कैन्सर दिवस के अवसर पर बालको  मेडिकल सेंटर  व संकल्प संस्था  के संयुक्त तत्वाधान में  कैंप का आयोजन भिलाई शासकीय हॉस्पिटल में किया गया जिसमें कैन्सर के  संदिग्ध मरीज़ों ने लाभ लिया।
कैंसर के महत्व को बताते हुए डॉक्टर माउ रॉय  कैन्सर के लक्षणों व  उससे बचने के उपाय के बारे में बताया बालको मेडिकल सेंटर एक कैंसर मुक्त समाज बनाने में कार्यरत है व उसी दिशा में कैन्सर के शुरुआती लक्षण को पहचानने व उसका जल्द इलाज कराने के महत्व को बताते है बीएमसी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है व एक सशक्त वह स्वस्थ समाज बनाने में कार्यरत है।
 


अन्य पोस्ट