कारोबार

रॉयल पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
19-Jan-2023 3:26 PM
रॉयल पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

रायपुर, 19 जनवरी।  रॉयल पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने वर्किंग तथा नॉन वर्किंग मॉडल्स तैयार किए।
नबीला, इकरा, मदीहा और सना ने वाटर डैम बनाया। मिस्बा, ट्विंकल और रानी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक दिखाएं। उबैद, राजिक और अब्दुल राफे ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम दर्शाया। इस तरह  कई बच्चों ने अलग-अलग मॉडल तैयार किए जैसे एटीएम मशीन, एटॉमिक स्ट्रक्चर, डीएनए, सौर्य मंडल, और अन्य भी।


अन्य पोस्ट