कारोबार

आनंदम वल्र्ड सिटी में छाया रहा पतंग का आनंद उत्सव
17-Jan-2023 2:29 PM
आनंदम वल्र्ड सिटी में छाया रहा पतंग का आनंद उत्सव

रायपुर, 17 जनवरी। मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में आनंदम वर्ल्ड सिटी परिवार ने काइट फेस्टिवल विथ आनंद मेला का आयोजन किया। आनंदम में जमीन से आसमान तक आनंद का उत्सव छाया रहा।
जमीन पर जहां हर उम्र के लोग मांजा चकरी थामे नजर आए तो वहीं आसमान में जमकर पेंच लड़ाते दिखे। पूरी आनंदम वर्ल्ड सिटी मकर सक्रांति की थीम में सजी रही। कॉम्पिटिशन में बच्चों की मदद से महिलाओं ने पुरुषों की जमकर पतंग काटी और बाजी मारी।
आनंदम वर्ल्ड सिटी में सतरंगी पतंग से दिनभर पेंच लड़े। रविवार को मकर संक्रांति होने से बहुत भीड़ रही। अपने परिवार के साथ सभी ने आनंदम परिवार बनकर खूब पतंगबाजी की। कचना स्थित आनंदम वर्ल्ड सिटी में पतंग उत्सव के साथ आनंद मेला का आयोजन देखते ही बना। जहां बच्चों के साथ परिवार वालों ने भी  आयोजन में पतंग उड़ाकर एक दूसरे से पेंच लड़ाया एवं भरपूर मजा लिया।
आनंदम वर्ल्ड सिटी परिवार द्वारा पतंग उत्सव एवं आनंदम मेला के आयोजन में बच्चो के लिए हॉर्स राइड, बलून शूट, टैटू आर्टिस्ट, फ्रॉग रेस के साथ कई खेल हुए। इसी तरह महिलाओं के लिए नेल आर्ट, मेंहदी, डांस का प्रोग्राम आयोजित किया गया था।
 


अन्य पोस्ट