कारोबार

मरीजों-परिजनों को बालको मेडिकल सेंटर ने पतंगबाज़ी का दिलाया आनंद
15-Jan-2023 2:49 PM
मरीजों-परिजनों को बालको मेडिकल  सेंटर ने पतंगबाज़ी का दिलाया आनंद

रायपुर, 15 जनवरी।  शाम को बालको मेडिकल सेंटर ने मरीज़ो एवं परिजनों के लिए पतंग उत्सव का आयोजन किया।  इस उत्सव के दौरान बालको मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने मरीज़ों एवं परिजनों के साथ मिलकर पतंगबाज़ी का आनंद लिया एवं उनकों प्रोत्साहित किया। प्रबंधकों ने सभी मरीज़ों में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर तिल गुड़, गजक़, इत्यादि का वितरण करके सबका मुँह मीठा किया। 

बालको मेडिकल सेंटर के प्रबंधकों ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी एवं इस शुभ अवसर पर सभी मरीज़ों के जीवन में कैंसर से लडऩे एवं जीतने की एक नयी उम्मीद एवं स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की मंगलकामना भी की। भारतीय सभ्यता के अनुसार जिस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ जाता हैं उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती हैं। मकर संक्रांति को अलग अलग प्रदेशो में अलग अलग तरीके से मनाया जाता हैं लेकिन बात पतंगों उड़ाने की हो तो सभी प्रदेश इसमें आगे हैं।


अन्य पोस्ट