कारोबार

छात्राओं को सहायता देने कृपाल सिंह झांस की नेत्र दान घोषणा
13-Jan-2023 2:53 PM
छात्राओं को सहायता देने कृपाल सिंह झांस की नेत्र दान घोषणा

रायपुर, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने कल हीरापुरा स्थित नेशनल एसोसियेशन फार द ब्लांईडस की रायपुर शाखा के दृष्टि दिव्यांग छात्राओं से मुलाकात कर उनके क्रियाकलापों की जानकारी ली।
एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा साथ गए सदस्यों ने चेन्नई आईआईटी के विशेषज्ञों व्दारा विशेष रुप से तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से दृष्टि दिव्यांग छात्राओं को कम्पूटर की पढ़ाई करते देखा। इसके बाद 'प्रेरणा' छात्रावास परिसर में छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन की ओर से छात्राओं को नरम वाले 120 गरम कम्बलों की भेंट दी। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा ने 'प्रेरणा' संस्था की छात्राओं के भोजन के लिए नगद राशि के रुप में रुपए 5100/- सहयोग दिया।

एक अन्य सदस्य लखिन्दर सिंह चावला ने 5100 रुपए सहयोग देने की घोषणा की।
इस अवसर एसोसियेशन के सदस्य सरदार कृपाल सिंह झांस ने अपनी आखें दान देने की घोषणा की।       05 मार्च 1986 से संचालित हो रहे नेशनल एसोसियेशन फार द ब्लांईडस की रायपुर शाखा की शुरुआत 7 छात्राओं से हुई थी और आज यहां 114 छात्राएं निवासरत हैं।

संस्था के सचिव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कामरान सहित अध्यक्ष श्री अनिल कोचेरिया, उपाध्यक्ष श्री बी.के.जी. नायड़ू, शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आर. वाय. तिवारी ने बताया कि हमारे यहां की बच्चियां काफी योग्य हैं उन्हें लोगों से सहायता और सहानुभूति तो काफी मिलती है पर वे जब नौकरी के लिए जाती है तो उनको समाज से सहयोग नहीं मिलता।


अन्य पोस्ट