कारोबार

नोटिशलैंड संस्थान का ऑर्गेनिक स्वास्थ्य जागरूकता मेला किया
08-Jan-2023 2:16 PM
नोटिशलैंड संस्थान का ऑर्गेनिक स्वास्थ्य जागरूकता मेला किया

कोपल वाणी,भनपुरी के बच्चों ने योगाथान कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी।
राजधानी के जीई रोड स्थित वुड कैस्टल होटल में शुक्रवार को सुप्रसिद्ध नोटिशलैंड संस्था के द्वारा दो दिवसीय ऑर्गेनिक स्वास्थ्य जागरूकता मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के मेयर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया। नोटिशलैंड संस्थान का यह द्वितीय आयोजन रहा जिसमें मेंटल हेल्थ एवं फिजिकल हेल्थ दोनों ही सेगमेंट पर विशेष फोकस किया गया।

इस कार्यक्रम में मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर और सूरत के अलग-अलग प्रांतों से हेल्थ बेस्ड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट और ब्यूटी प्रोडक्ट को इंट्रोड्यूस किया गया। जिसमें विशेष रूप से स्किन प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक फूड, मिलेट मेड प्रोडक्ट को शामिल है।

इस मेले में कोपल वाणी के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य का परफॉर्मेंस कर वहां स्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही भनपुरी योगाथान के छात्र-छात्राओं द्वारा आज की असंतुलित जीवन दिनचर्या पर योग की मुद्राओं एवं कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया, और जन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस ग्रुप के लीडर छगनलाल सोनवानी थी। मेले के आयोजन में डॉक्टर श्वेता छाबड़ा, श्रीमती अंकिता खेमका, श्रीमती महक छतरथ एवं सुधीर सुल्तकिया के नाम प्रमुख है।


अन्य पोस्ट