कारोबार
छेरछेरा पर बच्चों को चरामेति फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सामग्री
07-Jan-2023 2:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 जनवरी। छेरछेरा छत्तीसगढ का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है एवं इस दिन बच्चे घर-घर जाकर छेरछेरा कहते हुए दान मांगते है और लोग सामान्य रूप से एक मु_ी चावल बच्चों की झोली में डाल देते हैं।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि चरामेति फाउंडेशन ने एक अभिनव पहल करते हुए तीसरी से नौवी तक के सत्यम, चंचल, रूबी, आर्यन, ऋतुराज सहित अनेक बच्चों को चार वर्षीय किअंश एवं एक वर्षीय पार्थ के हाथों कॉपी, पेन, पेन्सिल एवं अन्य आवश्यक लेखन सामग्री प्रदान की। बच्चे भी पढने में उपयोग में आने वाली चीजें पाकर खुश हुए।
उपरोक्त कार्यक्रम घनश्याम सराठे, डॉ. मृणालिका ओझा, व्ही के महालया, किशोर, आइ. एस. बी. वी. श्रीनिवास राव, श्रेया, जी. पी. अखिलेश, रोशन, प्रेम प्रकाश, रंजीत आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


