कारोबार
रायपुर, 6 जनवरी। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा अभनपुर ब्लॉक के ग्राम डोंगिताराई में 13 दिवसीय नि:शुल्क कॉस्ट्यूम ज्वैलरी निर्माण प्रशिक्षण का समापन स्टेट कंट्रोलर ऑफ आरसेटी श्री अरुण कुमार सोनी , आरसेटी निदेशक श्री नवीन कुमार सिंग, आरसेटी फैकल्टी श्री कौशल मिश्रा, श्री दिलीप यदु (स्नरुष्ट), श्री मृत्युंजय साहू वाई पी हृक्ररुरू की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम की 2018 में मनरेगा में 100 दिन काम कर चुकी हितग्राहियों को आर्टिफिशयल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आकर्षक झुमके, कंगन, नेकलेस बनाने के साथ-साथ बैंकिंग, उद्यमिता संबंधी जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई। एस सी आर श्री सोनी द्वारा प्रशिक्षार्थियो को स्वरोजगार स्थापित कर अभनपुर ब्लॉक को ज्वेलरी निर्माण का हब बनाने के लिए प्रयास करने प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के निदेशक श्री नवीन कुमार सिंग द्वारा प्रतिभागियों को बैंकिंग योजनाओ का लाभ उठाकर सफल व्यापारी बनने हेतु प्रेरित किया गया।


