कारोबार

जेपी इंटरनेशनल में विविधता में एकता हिन्द की विशेषता विंटर कार्निवल ज्यूकबॉक्स आयोजित
29-Dec-2022 2:00 PM
जेपी इंटरनेशनल में विविधता में एकता हिन्द की विशेषता विंटर कार्निवल ज्यूकबॉक्स आयोजित

रायपुर, 29 दिसंबर। विविधता में एकता हिन्द की विशेषता, उक्त पंक्तियाँ सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा भौगोलिक विविधताओं वाले हमारे राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक एकता तथा अखंडता की ओर इशारा करती है।
इस एकता के भाव को जन-जन प्रतिपादित करते हुए जेपी इंटरनेशनल स्कूल विविध मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ 22 एवं 23 दिसम्बर को दो दिवसीय विंटर कार्निवल ज्यूकबॉक्स का आयोजन किया गया। कार्निवल में छात्रों को कई गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया गया। इससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।

दो दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए प्रथम दिन मुख्य अतिथि मुख्य वनसंरक्षक राजू अगासमणि, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं विशेष अतिथि संस्था के निदेशक प्रताप गिदवानी, चेयरमैन शंकर गिदवानी और शैक्षणिक सलाहकार गोविंद मुदलियार रहे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्य वनसंरक्षक ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत पेटिंग एवं माँडल को अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चों का प्रदर्शन यूनिक है, ऐसा प्रदर्शन महानगरों के बड़े विद्यालयों में देखने को नहीं मिलता है।
अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ शिक्षक-छात्र बंधन को मजबूत करता है, क्योंकि स्कूल कार्निवल के दौरान छात्र और शिक्षक विभिन्न गतिविधियों पर एक साथ काम करते हैं।
इस प्रकार उनके बीच एक बंधन बनाने में मदद करता है। विद्यालय के निदेशक प्रताप राय गिदवानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम अध्ययन की दिनचर्या से हटकर एक आनंदमयी ब्रेक का अवसर देते है, जिससे सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और वे तरोताजा महसूस करते हैं जो छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी आवश्यक है।


अन्य पोस्ट