कारोबार

शनीश्वर श्री अय्यप्पा मंदिर में पुन: प्रतिष्ठा एवं मंडल पूजा उत्सव
29-Dec-2022 2:00 PM
शनीश्वर श्री अय्यप्पा मंदिर में पुन: प्रतिष्ठा एवं मंडल पूजा उत्सव

रायपुर, 29 दिसंबर। श्री अय्यप्पा मंदिर, रिंग रोड नं.- 2, टाटीबंध में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंडल पूजा उत्सव का आयोजन मंगलवार, 27 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा।
श्री अय्यप्पा सेवा संघम् के अध्यक्ष श्री विनोद पिल्लई तथा सचिव श्री के.एम.विनोद पिल्लई ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की पवित्र  18 सीढिय़ों के जीर्णोद्धार तथा नवनिर्मित अनाकोट्टिल, थिडापल्ली, इत्यादि के निर्माण का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुका है।

जिसके पश्चात् ध्वज स्तंभ, नागदेवता तथा पवित्र  18 सीढिय़ों की पुन: प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 24 तथा 25 दिसंबर को केरल से विशेष रूप से पधारे तंत्री ब्रम्हश्री कंडररू मोहनारू के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सपन्ना किये जायेंगे तथा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल पूजा उत्सव 27 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा।

इसी दिन श्री अय्यप्पा मंदिर की पवित्र अ_ारह सीढिय़ाँ खुलेंगी, जिन पर आरोहण के इच्छुक व्रतधारी भक्तगण मंदिर कार्यालय में अपना नाम पंजीयन करवा सकते हैं। टाटीबंध कॉलोनी स्थित भगवान महादेव मंदिर में सुबह 5.40 बजे पूजा के पश्चात् केटटुनिरा का कार्यक्रम होगा।
 


अन्य पोस्ट