कारोबार

कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष
29-Dec-2022 1:57 PM
कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष

रायपुर, 29 दिसंबर। कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार में दो दिवसीय 17वाँ वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष का  आयोजन किया गया। 22 दिसंबर को द्वितीय दिवस के अवसर पर छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं एनसीसी  छात्र-छात्राओं के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं अगुआई भव्य तरीके से किया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्री एम.एम. त्रिपाठी, संस्था के उपाध्यक्ष श्री आनंद त्रिपाठी, कृष्णा एजुकेशनल सोसायटी के सचिव श्री प्रमोद त्रिपाठी, कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर समूह के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष, कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी,रायपुर किड्स अकैडमी की डायरेक्टर श्रीमती शर्मिला सूर , एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गण एवं शाला प्रशासक की उपस्थिति में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

लाइटिंग आफ लैंप एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत परिचय देते हुए अपने संबोधन में कोविड के दौरान उठाए गए कदम की ओर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उस कठिन दौर में अभिभावक की जिम्मेदारी ,भावनात्मक और वित्तीय नुकसान एवं स्कूल प्रशासन के द्वारा समग्र स्वास्थ्य अनुकूल ढांचे का निर्माण करने की प्रक्रिया निर्धारित करने और अपनाने संबंधी जानकारी दी गई।
कृष्णा पब्लिक स्कूल 'समूह 'के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष ने अपने वक्तव्य में मानवता के प्रति वैश्विक जिम्मेदारी, समाज एवं स्वयं के प्रति जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए शैक्षिक प्रक्रिया को पूरी तरीके से व्यवस्थित करने पर जोर दिया।
वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति छात्रों के द्वारा संपन्न होने के पश्चात वार्षिक शालेय पत्रिका 'होराइजन सीनियर-2022  'का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के क्रमश: बढ़ते क्रम में वर्षभर संपन्न होने वाले कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उपलब्धियों के उल्लेख के साथ वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।सभी राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों दिलवा कर उन्हें सम्मानित किया गया।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दशक पूर्ण कर चुके शिक्षकों को शाल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के सीबीएसई नेशनल कोडिंग चैलेंज में माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर आयोजित प्रतियोगिता  में सनय भट्टाचार्य और मयंक त्रिपाठी का प्रथम 5 प्रविष्टियों में चयन, एवं आईआईटी बॉम्बे के तत्वाधान में यूरेका जूनियर बिजनेस प्लान प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड में गौरव गंगवानी, चिराग वाधवानी, शुभी अग्रवाल, आरव अग्रवाल, फिट इंडिया क्विज के राष्ट्रीय जोनल फाइनलिस्ट में चयनित मनन सेठिया, इशांत तलरेजा, इंटेक हेरिटेज में राज्य स्तरीय विजेता मनन सेठिया, अथर्व शर्मा एवं बायजू डिस्कवरी स्कूल सुपर लिग्विस्टिक क्विज में राष्ट्रीय स्तर पर चतुर्थ स्थान में चयनित हर्षल गुप्ता ने अपना स्थान बनाकर शाला को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं दृढ़ संकल्प के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने बच्चों के अच्छे कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की।
 
इस वर्ष मंच का संचालन ए.आई. वर्सेस एच. आई. एवं आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर आधारित था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न क्लबों के कुछ ई -स्टॉल लगाए गए जिसमें बिजनेस एंड लीडरशिप क्लब, आर्ट एंड कोडर क्लब, साइको, सोशल एंड कैरियर गाइडेंस डिपार्टमेंट, इको एंड साइंस क्लब, कम्यूनिटी सर्विस एंड मैथ्स क्लब, हेरिटेज एंड क्विज़, आर्ट एंड फोटोग्राफी क्लब, कॉमिक्स एंड लिट्रेसी क्लब, लाइफ स्किल इत्यादि  थे। जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने, एवं सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के शुरुआत में नन्हे बच्चों एवं प्राइमरी विंग के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को आकर्षित किया।इंग्लिश स्किट जिसमें मूर्खों से दूर रहने एवं तर्क की अपेक्षा ज्ञान का उपयोग करने का संदेश था।लोक नृत्य में राजस्थानी डांस,मराठा डांस, गुजराती डांस एवं फ्री स्टाइल जिसमें डोला डांस,बीटीएस वेस्टर्न,नाचो नाचो ,शोले जैसे डांस देखकर दर्शक दीर्घा खुशी से झूम उठे। लाइफ पेंटिंग की लाजवाब प्रस्तुति  एवं हनुमान चालीसा एवं विष्णु श्लोका ने भी दर्शक का मन मोह लिया।वाइट ब्रिगेड ,जय हिंदी के थीम डांस की सुंदर प्रस्तुति के साथ मां भवानी , प्रतिकार वारियर डांस ने सभी में उत्साह भर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चे एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक एवं पारंपरिक नृत्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


अन्य पोस्ट