कारोबार

सीएम को चेम्बर ने दिए बजट सुझाव
27-Dec-2022 4:29 PM
सीएम को चेम्बर ने दिए बजट सुझाव

रायपुर, 27 दिसंबर। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के आगामी बजट हेतु सुझाव के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। 

होलसेल कॉरिडोर को मूर्त रूप प्रदान करने , संपत्तिकर (50:) आधी करने, यूजर चार्ज व्यवहारिक किये जाने बाबत, बिजली बिल हाफ योजना में छोटे दुकानदारों को शामिल करने, मंडी शुल्क में जारी छूट को पूर्णत: रूप से लागु कराने।

नियमितीकरण सरलीकरण, अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र को नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर रखकर नई औद्योगिक नीति के तहत इंडस्ट्रीयल टाऊनशिप घोषित किया जावे। 
यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे, बाजारों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता हेतु विशेष प्रावधान, बाजारों में शौचालय व्यवस्था आदि।


अन्य पोस्ट