कारोबार

एनएमडीसी को 7 पीआरएसआई पुरस्कार, सीएमडी ने दी बधाई
27-Dec-2022 2:50 PM
एनएमडीसी को 7 पीआरएसआई पुरस्कार, सीएमडी ने दी बधाई

हैदराबाद, 27 दिसंबर। नवरत्न पीएसई एनएमडीसी ने रविवार को भोपाल में पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 में 7 पुरस्कार जीते। इस खनन प्रमुख कंपनी को जनसंपर्क और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में सीएसआर प्रयासों के लिए सराहा गया।

मुख्य अतिथि श्री कैलाश विश्व सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार ने 44वें पीआरएसआई अखिल भारतीय जनसम्पर्क सम्मेलन में कंपनी को सम्मानित किया। श्री संजय दुबे,उप महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) और श्री सीएच श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) ने एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए ।

राष्ट्रीय खनन कंपनी ने सीएसआर कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ पीएसयू, चाइल्डकेयर के लिए सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजना, तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट पहल में प्रथम स्थान हासिल किया। 
एनएमडीसी ने महिला विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजना, कॉर्पोरेट वेबसाइट और कॉर्पोरेट अभियान में सोशल मीडिया के सर्वोत्तम उपयोग के लिए दूसरा स्थान हासिल किया, तथा सर्वश्रेष्ठ संचार अभियान (इंटर्नल पबलिक) के लिए तीसरा स्थान हासिल किया।

श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा, कि एनएमडीसी एक विशिष्ट कॉर्पोरेट पहचान और ब्रांड निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। 


अन्य पोस्ट