कारोबार

जनभागीदारी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया पाम रेजीडेंसी रहवासियों ने
25-Dec-2022 3:03 PM
जनभागीदारी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया पाम रेजीडेंसी रहवासियों ने

रायपुर, 25 दिसंबर। पाम रेजीडेंसी में रहने वाले सभी रहवासी ने सामूहिक रूप से स्वच्छ सोच,स्वच्छ रायपुर के साथ एक स्वच्छता  अभियान की शुरुआत की जिसमे आसपास के क्षेत्र राजेंद्र नगर,साई नगर,और पंकज विक्रम अपार्टमेंट के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया।

पाम रेजीडेंसी सोसायटी के अध्यक्ष एच.एस.अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आस पास के क्षेत्र में रहने वाले गीले और सूखे कचड़े को जहां तहां फेक देते थे जिस वजह से गंदगी और बदबूदार माहोल हो जाता था और कई बार व्यक्तिगत समझाइश वाद भी लोग बाज नहीं आ रहे थे।
जिस वजह से हर रविवार को टेंट और बैनर  लगाकर माइक द्वारा उस क्षेत्र में रहने वालो से निवेदन और अपील की जाती है की आप लोग कचड़ा रास्ते में न फेके बल्कि निगम की आने वाली कचड़ा गाड़ी में घर के कचड़े को दे और एक सभ्य नागरिक होने का परिचय भी दे साथ ही दूसरे लोगो को जागरूक भी करें।
इस अभियान में पुरुष के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और सामूहिक रैली निकालकर रहवासियों से अपील भी किया। अध्यक्ष अरोड़ा ने कहा जबतक सो प्रतिशत कचड़े को रास्ते में फेकना बंद नहीं होगा तब तक यह अभियान चलता रहेगा और आगे चलकर जुर्माने का प्रावधान भी किया जाएगा  और शक्ति का प्रावधान भी लाया जाएगा।


अन्य पोस्ट