कारोबार
कांकेर, 23 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ज्यूकबॉक्स की थीम पर पहली बार दो दिवसीय 22 एवं 23 दिसम्बर को विंटर कार्निवल का आयोजन दोपहर 3 से सायं 8 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें समूचे बस्तरवासियों के शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।
संस्था प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि दो दिवसीय विंटर कार्निवल के तहत एडवेंचर कैंप, तारामंडल का अलौकिक दृश्य का आनन्द के साथ साथ आर्ट सफारी, ओपन माईक, स्वादिष्ट व्यंजनो का चटपटा स्वाद, विज्ञान प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनी, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी तथा चाय की चुस्कियों के साथ कप ओपन लाइब्रेरी और सांध्यकालीन म्यूजिक शो का खुलकर मजा ले पाएंगे।
उक्त कार्यक्रम में सबसे खास व मजेदार बात यह है कि नगर तथा नगर के बाहर के सभी लोगो के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त तथा अनुभवी प्रतिभाओं के द्वारा बेल मेटल, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, पेपर ज्वेलरी, जूट क्राप्ट, टेराकोटा, चॉकलेट मेकिंग बनाने की कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है।
जिसमें सीखने के शौकीन हर व्यक्ति अपना पंजीयन कर इसका लाभ उठा सकते है।


