कारोबार
गतिविधियां, परीक्षा परिणाम, तथा अनुशासन की सराहना
रायपुर, 23 दिसंबर। ग्राम अमलेश्वर, जिला दुर्ग में एथेना वर्ल्ड स्कूल ने अपना पांचवा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूज 24 के चेयरमैन अमित जैन ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने चंद शब्दों में कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं शाला की गतिविधियों, परीक्षा परिणामों तथा बच्चों में अनुशासन की भी सराहना की।
मुख्य रूप से उन्होंने पालक गण से अपील की कि वे अपने बालकों के नाम एक पौधा जरुर रोपें जो उन्हें भविष्य में उनकी कमी महसूस नहीं होने देगा। विद्यालय के बहुमुखी चेयरमैन डॉक्टर विकास विजय बजाज ने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में अतिथियों का विवरण देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर श्री राजशेखर पालीवाल ने अपनी मधुर वाणी से अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगीण विकास प्रदान करने का आश्वासन दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय शर्मा जी ने शाला की वार्षिक रिपोर्ट, गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रसंग के अंतर्गत रंगारंग प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
अंत में आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


