कारोबार
इंडियन बैंक का सतर्कता जागरूकता सप्ताह
02-Nov-2022 2:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 नवंबर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर इंडियन बैंक अंचल कार्यालय रायपुर में आयोजित 31 अक्टूबर को मरीन ड्राइव रायपुर में वॉकथॉन का आयोजन किया। सतर्कता जागरूकता बैनर और जनता को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाए गए।
अंचल कार्यालय रायपुर सहित इंडियन बैंक की सभी शाखाओं में सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई। साथ ही, धनेली में ग्राम सभा, शासकीय उच्चतर में पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता पब्लिक व स्कूली बच्चों को जागरुक करने के लिए सेकेंडरी स्कूल डोंडेकला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार ने भाग लिया। श्री हर प्रसन्ना त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


