कारोबार

दिवाली मिलन 25 अक्टूबर को चेम्बर भवन में, पदाधिकारियों ने त्यौहार की शुभकामनाएं दीं
23-Oct-2022 3:02 PM
दिवाली मिलन 25 अक्टूबर को चेम्बर भवन में, पदाधिकारियों ने त्यौहार की शुभकामनाएं दीं

रायपुर, 23 अक्टूबर।  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त व्यवसायियों-उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रतिवर्षानुसार दीपावली मिलन समारोह मंगलवार, दिनांक 25 अक्टूबर, 2022 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित की गई है।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों, व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं आम जनता को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की, एवं चेम्बर के सभी सदस्यों को चेम्बर द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट