कारोबार
कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय द्वारा विशेष अभियान
23-Oct-2022 2:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 अक्टूबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने फील्ड कार्यालयों में लंबित मामलों के निपटान तथा वीडिंग आउट के लिए दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक एक विशेष अभियान चलाया है। संगठन के मुख्यालय, नई दिल्ली के निदेशानुसार क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान की शुरुआत गई।
जिसमें कार्यालय के प्रमुख क्षेत्रीय भ.नि.आयुक्त-।, श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई की। कार्यालय के पुराने अभिलेखों, दस्तावेजों और फर्नीचर को नियमानुसार वीड आउट भी किया गया। विभिन्न शिकायत पोर्टलों से प्राप्त लंबित जन शिकायतों के निपटान, भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनरों के लिए कार्यालय कार्य पद्ध्ति के सरलीकरण तथा रिकार्ड मेंनेजमेंट पर अधिक ध्यान दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


