कारोबार

डीपीएस रायपुर में मॉडल यूनाइटेड नेशंस के दसवें चैप्टर का शुभारंभ
15-Oct-2022 2:08 PM
डीपीएस रायपुर में मॉडल यूनाइटेड नेशंस के दसवें चैप्टर का शुभारंभ

रायपुर, 15 अक्टूबर। डीपीएस रायपुर अपने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ एक जिम्मेदार और सजग नागरिक बनाने की दिशा में सदैव प्रयत्नशील रहा है। इसी क्रम में विद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशंस के आयोजन के दसवें वर्ष का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया।

13 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस डीपीएसआर मन में विद्यालय के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया है। इस कॉन्फ्रेंस में 7 समितियां बनाई गई हैं जिनमें मार्वल, नाटो, लोकसभा, यूएनजीए, यूएनसीएसडब्ल्यू, यूएनएचआरसी और इंटरनेशनल प्रेस शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में विद्यालय के छात्र सभी मंचों पर बेबाकी से अपनी राय रखेंगे और संस्थाओं की कार्यशैली से परिचित होंगे।

मन के डिसीनियल चैप्टर की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री  मुखर्जी ने दीप प्रज्वलन कर के की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सामाजिक विज्ञान विभाग की इस पहल का सभी छात्रों को पूरा पूरा लाभ लेना है ताकि वह देश के

साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय, अपनी सोच और अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकें और उन पर एक समन्वयवादी समाधान निकाल सकें।
 


अन्य पोस्ट