कारोबार
रायपुर, 14 अक्टूबर। फिक्की, द्वारा आयोजित हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड, राष्ट्रीय स्तर पर निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदान किया जानेवाला प्रतिष्ठित सम्मान है। इन संस्थानों को विभिन्न श्रेणियों में किये गये कार्यो की उत्कृष्टता के लिये चुना जाता है।
नई दिल्ली में 14 वां हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का कार्यक्रम 11 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया, जिसमें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर को देश के निजी हॉस्पिटल की मरीजों की सुरक्षा श्रेणी मे स्पेशल जुरी सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है कि, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पूरे मध्यभारत में, अपनी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं व विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम की दक्षता के लिये अग्रणी स्थान रखता है।
उच्चस्तरीय इलाज के साथ ही, हॉस्पिटल मे, मरीजों की सुरक्षा के लिये अत्याधुनिक टेकनॉलाजी की कम्प्यूटराइज्ड मशीनो का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिये पूर्ण रूप से प्रशिक्षित स्टाफ, उपलब्ध है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की इस गौरवशाली उपलब्धि पर मैनेजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने, हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई दी।


