कारोबार
रायपुर, 13 अक्टूबर। बालको मेडिकल सेंटर की बच्चों के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूचि औजला, कंसलटेंट-पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, रायपुर के एकता हॉस्पिटल में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगी।
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण है जैसे हमेशा थका हुआ और कमजोर महसूस करना, त्वचा का पीला पड़ जाना या अचानक खून की कमी होना, कान, गला या छाती में संक्रमण जो ठीक नहीं होते या वापस आते रहते हैं, फ्लू जैसे लक्षण जो ठीक नहीं होते, बीमार होने पर मूत्र या मल में अस्पष्टीकृत या अत्याधिक रक्तस्त्राव, आसानी से चोट लगना या त्वचा पर छोटे लाल धब्बे आना, हड्डियों, जोडो, पीठ या पैरों में दर्द होना, मल त्यागने में परिवर्तन जैसे कब्ज, दस्त या दर्द होना, शरीर पर कहीं भी गांठ या सूजन होना, गर्दन, छाती, श्रोणि या बगल में वजन कम होना जैसे लक्षण महसूस कर रहे है वे ओपीडी में आकर जांच करवा सकते हैं।


