कारोबार

पोषण जागरूकता अभियान अंतर्गत इंडियन डाइटेटिक्स एसोसिएशन द्वारा स्कूटर रैली
01-Oct-2022 1:08 PM
पोषण जागरूकता अभियान अंतर्गत इंडियन डाइटेटिक्स एसोसिएशन द्वारा स्कूटर रैली

रायपुर, 1 अक्टूबर। पोषण माह के अवसर पर मे इंडियन डाइटेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जागरूकता रैली का आयोजित आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ कलेक्टरेट मुख्य द्वार से मरीन ड्राइव तक किया गया।
रैली की शुरुआत डॉ अरुणा पल्टा कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय ने की , डॉ पल्टा ने रैली का आरम्भ कर जागरूकता के लिए संदेश दिया रैली के पहले कलेक्टरेट गार्डन मे लाफटर क्लब के सदस्यों को उचित आहार की जानकारी दी।

डॉ. अभया जोगलेकर डॉ वासु वर्मा डॉ शीला शर्मा डॉ रचना सक्सेना डॉ श्वेता छाबड़ा डॉ सारिका श्रीवास्तव एव शिल्पी गोयल ने न्यूट्रिशन टिप्स दिए डॉ श्वेता ने फूड पिरामिड से आहार समझायें एव डॉ रचना ने सीनियर सिटीजन मे होने वाली सामान्य स्वास्थ्य के निराकरण बताये।

मरिन ड्राइव मे शिल्पी जैन , हिनल, गरिमा, तसलीन राखी ने उचित एव पौष्टिक आहार के विषय मे लोगों को समझाया , रैली मे पोषण सबधी नारे लगाये गये एव पोस्टर प्रदर्शित किये गये।


अन्य पोस्ट