कारोबार

डीपीएस रायपुर के अदित को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड
19-Sep-2022 1:40 PM
डीपीएस रायपुर के अदित को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड

रायपुर, 19 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर की कामयाबी का राष्ट्रीय स्तर पर  परचम लहराते हुए विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र अदित सिंह ने 2020-21 का नेशनल इंस्पायर अवार्ड हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।  
पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने आदित्य को नेशनल इंस्पायर मानक अवार्ड 2020 21 से सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड प्राप्त करने के बाद अदित सिंह शीघ्र ही देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

आने वाले दिनों में अदित को  भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जापान में एक शैक्षणिक यात्रा पर भी भेजा जाएगा। विदित हो कि अदित डीपीएस रायपुर के मेधावी छात्र हैं जिनकी जिनकी विज्ञान में प्रबल जिज्ञासा है साथ ही वह दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के अटल टिंकरिंग लैब में श्री अभिषेक चंद्राकर के निर्देशन में नियमित रूप से विज्ञान के सिद्धांतों पर काम करते हैं।

विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया महासचिव श्री विजय शाह सदस्य श्री पुखराज जैन एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने अदित सिंह की इस राष्ट्रीय स्तर की सफलता पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं। प्राचार्य श्री मुखर्जी ने नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि अदित सिंह  की यह सफलता विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी और अन्य छात्र भी विज्ञान के क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित होंगे। देश की महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात और जापान की उनकी शैक्षणिक यात्रा उनके प्रयासों और रुचि को अभिप्रेरित करेगी।  अदित सिंह की सफलता ने विद्यालय के  साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर अंकित किया
है।   अदित सिंह के माता पिता को बधाई देते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि आपके सहयोग से यह बच्चा निश्चित ही भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा कार्य करेगा क्योंकि पूत के पांव पालने में ही दिखाई देने लगे हैं।


अन्य पोस्ट