कारोबार

हर वल्र्ड हर वॉईस फिएस्टा में मैक रेंजरों की भागीदारी
09-Sep-2022 2:44 PM
हर वल्र्ड हर वॉईस फिएस्टा में मैक रेंजरों की भागीदारी

रायपुर, 9 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर के रोवर रेंजर छात्रों एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा संचालित ‘‘हर वर्ल्ड हर वॉयस फिएस्टा‘‘ की परियोजना को सभी परियोजना समन्वयकों के प्रयासों से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

मैक रेंजर टीम की रेंजर मनतृप्त कौर संधू, अंचिता मुखर्जी और तोशी यादव ने संगम वर्ल्ड सेंटर,पुणे महाराष्ट्र में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित ‘‘हर वर्ल्ड हर वॉयस फिएस्टा‘‘ की परियोजना को पूरा करने में सफलतापूर्वक भाग लिया। संगम के पांच विश्व केंद्रों में से एक है।

यह चार दिवसीय शिविर में इन रेंजरों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया और सभी संगम चुनौतियों और अन्य गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके लिए उन्हें आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जॉइंट डायरेक्टर ऑफ गाइडस दर्शन पावस्कर जी और उनकी टीम ने की।

उनकी टीम मे इस प्रोजेक्ट कि हेड मिस हिमांशी तोमर छत्तीसगढ़ के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रीमती सविता चंद्राकर, महाराष्ट्र से श्रीमती भाग्यश्री प्रभावले, राजस्थान से मिस प्रियंका, आंध्र प्रदेश से श्रीमती राधिका, बिहार से श्रीमती नीतू और मिस पूनम थी। साथ ही संगम वर्ल्ड सेंटर मे प्रतिभागियों का अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्र जैसे यूके और यूएसए सहित भारत के अन्य राज्यों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुआ है।
 


अन्य पोस्ट