कारोबार
रायपुर, 27 मई। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि लॉक-ए-होम ऑफर में 5 प्रतिशत छूट को शानदार रिस्पांस मिला जिसमें अविनाश ग्रुप की किसी भी प्रॉपर्टी पर बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत की छूट दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ काफी ग्राहकों ने उठाया है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि अविनाश ग्रुप में हर वर्ग के लिए, हर बजट के अनुसार शहर के हर दिशा में प्लॉट, फ्लैट, बंगलो, शॉप व आफिस उपलब्ध है, यह ऑफर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई, कुम्हारी, जगदलपुर, बिलासपुर में अविनाश ग्रुप की सभी प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध है। प्रोजेक्ट सभी प्रमुख बैंकों से अप्रूव्ड है तथा साथ ही वर्तामान मे बैकों की ब्याज दर कम है यह सही समय है अपने सपनो के घर को पाने का जहा पर कम से कम किश्तो मे कम से कम ब्याज दर मे आप अपने सपनो के घर का सपना पुरा कर सकते है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि प्लॉट, रेडी पजेशन फ्लैट, बंगलो, शॉप व आफिस के साथ अडंर कन्ट्रक्शन प्रोजेक्टां मे भी यह आफर दिया जा रहा है । अभी बैकों कि ब्याज दर कम है साथ ही 5 प्रतिशत छुट है यही सही समय है प्रापर्टी लेने का। तो जल्दी करें यह ऑफर की अंतिम तारीख 31 मई है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के उपयुक्त पात्रता मे आलने वाले लोग के लिये यहा अवसर खास है।


