कारोबार

नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर 1-2 जून को
27-May-2021 5:50 PM
नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर 1-2 जून को

रायपुर, 27 मई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि रायपुर सराफा एसोसिएशन और भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान में सराफा भवन हलवाई लाइन में नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन 1 व 2 जून को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया हैं।

श्री मालू ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पहले जो 1 जून से हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लागू की गई थी उसे 15 दिनों तक टाल दिया गया हैं, लेकिन हॉलमार्किंग का लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं। इस दौरान प्रत्येक सराफा व्यवसायी को गुमाश्ता लाइसेंस, जीएसटी या आयकर रिटर्न, प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म होने की आईडी, पैन कार्ड एवं टर्नओवर के हिसाब से फीस का भुगतान करने हेतु नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा।

श्री मालू ने यह भी बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए शिविर के संयोजक सुनील दम्मानी-9826840000 एवं रविकांत लूंकड़-770994900 से संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट