कारोबार

कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण प्रॉपर्टी के मूल्यों में उछाल संभव-क्रेडाई
27-May-2021 5:49 PM
कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण प्रॉपर्टी के मूल्यों में उछाल संभव-क्रेडाई

रायपुर, 27 मई। छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ऐसे समय में जब भवन निर्माण क्षेत्र पहले ही मंदी की मार झेल रहा है एवं फ्लैट्स, मकानों, भवनों, प्लॉट्स इत्यादि की बिक्री अपने न्यूनतम स्तर पर है। भवन निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल की कीमतों में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

क्रेडाई ने बताया कि पिछले दो साल में लोहे के दामों में 70 प्रतिशत से अधिक सीमेंट में 30 प्रतिशत से अधिक एवं तांबे से बानी चीज़ों में 30 प्रतिशत से अधिक वायर में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है ऐसे में भवन निर्माण की उत्पादन लागत में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ऐसे हालत में बिल्डऱों के पास अपने माल की लागत निकलने के लिए मूल्यों में 15 से 20 प्रतिशत कीमतें बढ़ानी पड़ सकती है क्यूंकि इसके अलावा कोई उपाय नहीं है।

क्रेडाई ने बताया कि एक तरफ  सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ाने पर जोर दे रही है उधर कच्चे माल की कीमतें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।  रियल एस्टेट सेक्टर एवं क्रेडाई छत्तीसगढ़ इस मामले में बेहद चिंतित है एवं सरकार से आग्रह करता है की कीमतों को युक्तिसंगत बनाने के लिए सीमेंट, लोहे एवं अन्य कच्चे माल के उत्पादकों से बात कर कीमतों में उचित संतुलन ले लिए हस्तक्षेप करे एवं कीमतों को युक्तिसंगत बनाये। इसके लिए सरकारी प्रतिनिधियों को पहल करने की ज़रूरत है।


अन्य पोस्ट