कारोबार
रायपुर, 26 मई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चेप्टर के चेयरमेन अमर गिदवानी, मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापारी समुदाय को 17 मई से आंशिक छूट के साथ बाजार खुलने एवं रायपुर शहर के 11 बाजारों/ काम्पलेक्स को जिला प्रशासन द्वारा ऑड-इवन अथवा राइट-लेफ्ट फार्मूला के अंतर्गत खोले ृजाने हेतु चिन्हाकिंत कर अनुमति प्रदान की गई थी।
श्री दोशी ने बताया कि रायपुर में 17 मई से आंशिक छूट के साथ बाजारों को खोलने की अनुमति दी गयी थी। जिला प्रशासन ने 11 बाजारों को चिन्हांकित किया है जहां सम-विषम (ऑड-ईवन) या लेफ्ट-राइट नियम लागू होंगे - 1. गोल बाजार 2. मालवीय रोड 3. रवि भवन 4. बंजारी मार्केट 5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स 6. जयराम कॉम्प्लेक्स 7. सदर बाजार 8. पंडरी कपड़ा बाजार (सभी 5) 9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर 10.एम जी रोड 11.गुढियारी बाजार फिलहाल इन 11 बाजारों को ही जिला प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किया गया था।
कैट टीम ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य भेंट की एवं शासन के द्वारा कोरोना सक्रमण को कंट्रोल करने की दिशा में उठाए गए शासन के कदम की प्रशंसा की एवं आगे भी शासन-प्रशासन को व्यापारी वर्ग की तरफ से हर संभव सहयोग करने का टीम कैट सीजी चेप्टर ने मंत्री को आश्वासन दिया। अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, वाशु मखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।


