कारोबार

आईआईएम रायपुर में 2020-21 प्लेसमेंट समापन
23-May-2021 2:26 PM
आईआईएम रायपुर में 2020-21 प्लेसमेंट समापन

रायपुर, 23 मई। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर को यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि उसने पीजीपी वर्ष 2019-21 का आखिरी प्लेसमेंट सफ़लता पूर्वक पूरा किया। वर्तमान में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, ऐसे दौर में भी हमारे संस्थान ने वर्चुअल मीडियम की तमाम चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने और इस परीक्षा की घड़ी में भी अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में सार्थक भूमिका अदा की है। 

245 छात्रों वाला बैच 'परिसर भर्ती प्रक्रियाÓ में आने वाले करीब 140 से अधिक नियोक्ताओं और भर्ती प्रक्रिया का साक्षी रहा। इस भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को वित्त, बिक्री और विपणन, रणनीति और परामर्श, संचालन, सामान्य प्रबंधन और मानव संसाधन के क्षेत्रों में अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाओं की पेशकश की गई।

पीजीपी वर्ष 2019-21 के लिए औसत वेतन पैकेज 15.11 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) रहा, जो इस चुनौतीपूर्ण समय में भी आईआईएम रायपुर के छात्रों में पिछले और साथ ही नए भर्तीकर्ताओं के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है। 14.8 लाख रुपये का औसत वेतनमान विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में वितरित एक बेहतरीन और स्थायी भर्ती का संकेत देता है। भारतीय कंपनियों द्वारा 2019-21 बैच के छात्रों को दिया जाने वाला उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज रु. 30 लाख प्रति वर्ष रहा, इसके अलावा शीर्ष 25 प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए औसत प्लेसमेंट पैकेज रुपये 20.61 लाख प्रति वर्ष रहा जो आईआईएम रायपुर की प्रतिष्ठा को निर्धारित और मजबूत करने वाली एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


अन्य पोस्ट