कारोबार
रायपुर, 22 मई। कैट सी.जी. चेप्टर की 2 वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कैट के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल की अनुशंसा पर श्री पारवानी ने सम्पन्न कराया। कैट की पूरी टीम को श्री पारवानी ने छ.ग. चेम्बर के चुनाव में एतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। होली एवं लाकडाउन के पश्चात कैट की बैठक नहीं हो सकी थी।
श्री पारवानी ने बताया कि हम सब ने पूरी इमानदारी से व्यापारी हित की लड़ाई लड़ी, उसी का स्पष्ट प्रमाण है हमारी एतिहासिक जीत। कैट राष्ट्रीय संस्था है इसकी गरिमा हमको बनाए रखना है हम सब आगे भी व्यापारियों की समस्या और व्यापार एवं व्यापारी की प्रगति हेतु प्रयासरत रहेंगें। पूर्व महामंत्री कैट सीजी चैप्टर के जितेन्द्र दोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री पारवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकता बेमिसाल है एकता की ताकत ने फिर एक बार साबित कर दिया कि जहां एकता है वहां सफलता है। आज मै कैट की नई टीम को बहुत - बहुत बधाई देता हूं और पूरे विश्वास के साथ आश्वासित हूं कि आप लोग कैट को नई उंचाई देंगें। हम सब ने इस बगिया को खूब मेहनत के साथ सींचा है आज यह बगिया छ.ग. में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तीन स्थान में स्थापित हैं। पुन: आप सबको धन्यवाद आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
आगामी 2 वर्ष के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी टीम-
संरक्षक-आसुदामल वाधवानी, भारामल मत्थानी, महेन्द्र धाड़ीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-अमर पारवानी, चेयरमेन-मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, सलाहकार समिति-नरेन्द्र कुमार दुग्गड , विजय कोठारी, विजय गोयल, अध्यक्ष-जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष-विक्रम सिंहदेव , परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री- सुरिंदर सिंह, कार्यकारी महामंत्री-भरत जैन, संयुक्त सचिव -नरेश गंगवानी, अजय तनवानी, विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष-अजय अग्र्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष-राकेश ओचवानी, आईटी सेल प्रभारी-संजय चौबे।
एमएसएमई एंव व्यापार विकास-मोहम्मद अली हिरानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-पवन वाधवा, सुभाष बजाज , राजेन्द्र जैन, कैलाश खेमानी, संजय जादवानी, सुनील धुप्पड़, बलराम आहुजा, अशोक मालू, रामकुमार शुक्ल, सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष-रोहित सिंघानियां, जय नानवानी, सूरज उपाध्याय, प्रेम पाहुजा, रतन लाल अग्रवाल, मोतीलाल सचदेव, अजीत सिंह कैम्बो, रवि रंगलानी, कन्हैया गुप्ता, निलेेश मुंदड़ा, महेश जेठानी।
संगठन मंत्री-संजय जयसिंह, जयराम कुकरेेजा, मंत्री-आशीष कुमार सोनी, अशोक जैन, नाथूलाल धनवानी, नरेश चंदानी, राजेश माखीजा, मोहम्मद आसिफ वैद, राकेश कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, जितेन्द्र गोलछा, दिनेश पटेल, जनक वाधवानी, रजत छाबड़ा, कान्ति पटेल, सफीक अमन, कार्यकारी सदस्य-सतीश श्रीवास्तव, तेजश मुखर्जी, रवि वासुदेव ।


