कारोबार
रायपुर, 22 मई। शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर ने 21 मई 2021 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में भारतीय प्रबंधन संस्थान के सभी संकाय, अधिकारी, कर्मचारी और शोध विद्यार्थी सदस्य सुबह 11 बजे ऑनलाइन मोड में आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ पढऩे के लिए एकत्रित हुए । कार्यक्रम का संचालन आईआईएम रायपुर के निदेशक, प्रोफेसर भारत भास्कर द्वारा किया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी ने यह शपथ अपने अपने ऑफिस /घर से ली।
भारत में 21 मई को प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभावों, आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों और आतंकी हिंसा से दूर रखना है। इसी रोज 1991 में भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी और उनकी हत्या की इस घटना में पूरी तरह से आतंकवाद का हाथ था। यही वजह है कि उनकी हत्या के बाद से ही ये तय किया गया कि इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।


