कारोबार
रायपुर, 22 मई। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायन क्लब इंटरनेशनल के पास्ट इंटरनेशनल प्रेसिडेंट और ग्लोबल एक्शन टीम के चेयरपर्सन काजित के.जे. हबानंदा ने लायन तिलोकचन्द बरडिय़ा को गेट एरिया लीडर मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट 3233 (2021-2022) जो की तीनों राज्यों को मिलाकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जिसमे कुल क्लबों की संख्या 812 कुल उनके सदस्यों की संख्या 20791 है।
श्री हबानंदा ने बताया कि इन क्लब का डिस्ट्रिक्ट और मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट (GLT ,GMT,GST) GLOBLE LEADERSHIP TEAM,GLOBLE MEMBERSHIP TEAM,GLOBLE SERVICE TEAM) के कार्य और मार्गदर्शन भार इनके कुशल नेतृत्व देखते हुए उनको ये भार सौंपा गया। इस पद के लिए लायन तिलोकचंद बरडिय़ा ही उत्तम और योग्य है जैसा कि हम सब जानते है कि वो इस संस्था से 34 वर्षों से जुड़े हुए है और उनका मानना है की यह संस्था अब उनके जीवन का एक हिस्सा है और उनके हर एक सांस में बसा है।
तिलोकचंद बरडिय़ा ने गेट कंस्टीटूशन एरिया लीडर (Asia CA-6) लायन नरेंद्र एस भंडारी का तहेदिल से धन्यवाद किया और उनका आभार मानते हुए बताया कि उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में मुझे जीएटी एरिया लीडर के सम्मानित पद के योग्य समझा गया और मैं सभी लॉयन सदस्य और साथियों को कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरीत करूँगा और हमारे लॉयन साथी भी इसका निष्पादन करने के लिए पूरी से पूरी कोशिश करेंगे।


