कारोबार

मैक द्वारा युवा-ट्रेनिंग प्रोग्राम
19-May-2021 3:42 PM
मैक द्वारा युवा-ट्रेनिंग प्रोग्राम

रायपुर, 19 मई। जे.सी.आई. रायपुर मैक यूनाइटेड के द्वारा युवाओं-युवतियों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम ्यद्बठ्ठस्रद्यद्ग ङ्घशह्वह्म् रूद्बठ्ठस्र का आयोजन 20 मई को ऑनलाईन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तनाव मुक्त एवं प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही साथ विद्यार्थियों  को ऑनलाईन परीक्षा के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जे.सी. राखी जैन (जे.सी.आई. नेशनल प्रेसीडेंट) की नोट स्पीकर जें.सी.आई. सेन एस रविशंकर (भूतपूर्व नेशनल प्रेसीडेंट, जे.सी.आई. इंडिया) विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.पी.पी. जे.एफ.एस. जे.सी.आई. सेन राजेश अग्रवाल (सीनेट बोर्ड डारेक्टर, जे.सी.आई. इंडिया, चेयरमेन मैक कॉलेज), जे.सी. योगिता जैसवाल (जोन प्रेसीडेंट ऑफ जोन 9) को आमंत्रित किया गया है। 

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. के. एल. वर्मा (कुलपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर), डॉ. जवाहर सूरी सेट्टी (एडवाइजर टू गवर्नमेंट, ऑथर, मोटिवेटर, साइकोलॉजिस्ट, स्मार्ट सिटी कन्सलटेन्ट शिक्षाविद्) एवं डॉ. ज्योति जनस्वामी (प्राचार्या मैक) विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे जिसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही नैतिक मूल्यों का महत्व भी बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड, मैक कॉलेज परिवार, जे.सी.आई. के सारे जोन, राष्ट्रीय स्तर के सभी जेसीस एवं नॉन जेसीस सभी की भागीदारी रहेगी। 


अन्य पोस्ट