बिलासपुर
गांवों की सडक़ों में दौड़ रहे भारी वाहन, हादसे की आशंका
29-Apr-2021 6:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड (कोटा), 29 अपै्रल। कोटा नगर पंचायत की सीमाओं से लेकर आसपास के ग्राम पंचायतों में कोटा से खरखहना, भुण्डा से गोबरी पाट, कोटा से पंडा पथरा में करोड़ों की लाखत से बने रहे नए डामरीकरण सडक़ में भारी वाहनों, हाईवा जैसे माल वाहक वाहन तेज रफ्तार में दिनभर बेखौफ दौड़ रहे हैं।
तेज रफ्तार से हाईवा चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आमतौर पर देखा जाए तो किसी भी वाहनों को उनके क्षमता के अनुसार ही समान लोडिंग करना होता है, लेकिन इन दिनों कोटा क्षेत्र में बेरोकटोक भारी वाहनों की आवाजाही जारी है। लोगों का आरोप है कि कोटा पुलिस को कई बार मौखिक सूचना देने बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है। कोटा थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने कहा कि ओव्हर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे