बिलासपुर
सडक़ किनारे लगे पेड़ बिना अनुमति काटे जा रहे
25-Feb-2021 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 25 फरवरी। कोटा-बिलासपुर मार्ग में ग्राम पंचायत रानीसागर , मौहारखार के पास एक तीन मंजिला मकान बना रहे मालिक ने सडक किनारे लगे गुलमोहर के हरे भरे पेड़ को बिना अनुमति कटवा दिया।
ज्ञात हो कि कोटा से बिलासपुर मार्ग सडक़ के दोनों किनारे हर भरे गुलमोहर के पेड़ लगाये हैं लेकिन बिना अनुमति के सडक़ किनारे लगे पेड़ को मकान मालिक काट रहे हैं। धीरे धीरे बिलासपुर कोटा मार्ग से हरे-भरे गुलमोहर के पेड़ कटते चले जा रहे हैं।
वहीं कोटा वन विभाग के कार्यालय के लगभग दो किलोमीटर के आगे ही यह पेड़ सडक किनारे लगे हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ द्वारा इस संबंध में पूछने पर को कोटा रेंजरउमेश वस्त्रकार ने कहा कि स्टाफ के कर्मचारी भेज कर दिखाता हूं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे