बिलासपुर

बार से निकली छात्रा को बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा, किया रेप, आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
22-May-2025 1:14 PM
बार से निकली छात्रा को बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा, किया रेप, आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 मई। शहर में एक छात्रा के साथ जबरदस्ती बाइक में बैठाकर ले जाकर बंधक बनाने और दो बार दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है।
सरकंडा थाना क्षेत्र की एक छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। पढ़ाई के दौरान उसकी जान-पहचान बिर्रा निवासी ओमप्रकाश कश्यप से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश ने शादी का झांसा देकर पहले 6 अक्टूबर 2023 को पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल में शारीरिक संबंध बनाया और बाद में कई अलग-अलग जगहों पर भी संबंध बनाए।

4 फरवरी 2025 को ओमप्रकाश ने छात्रा को अपने घर बिर्रा बुलाकर फिर से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने उससे संपर्क तोड़ दिया।
19 मई को छात्रा अपने दोस्तों के साथ श्रीकांत वर्मा चौक स्थित एक बार गई थी। लौटते समय हॉस्टल के पास आरोपी ओमप्रकाश ने अपने दोस्त कार्तिकेश्वर के साथ मिलकर रास्ता रोका। पहले तो मारपीट की, फिर जबरन बाइक में बैठाकर मंगला क्षेत्र स्थित कार्तिकेश्वर के घर ले गया।

 

वहां छात्रा को पूरी रात बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा गया और दो बार दुष्कर्म किया गया। छात्रा के बार-बार गिड़गिड़ाने पर 20 मई की सुबह करीब 7 बजे आरोपी उसे हॉस्टल के पास छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा सरकंडा थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर बिर्रा में दबिश देकर मुख्य आरोपी ओमप्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की थी, इसलिए केस डायरी और आरोपी को सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं उसका साथी कार्तिकेश्वर अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 127(1), 196(3)(5), 351, व 69 के तहत अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट