बिलासपुर
पिरैया और नगाड़ाडीह में अवैध भंडारण, सैकड़ों ट्रैक्टर रेत जब्त
09-May-2025 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मई। राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 8 मई को तहसील बोदरी के ग्राम पिरैया एवं नगाड़ाडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत के विरुद्ध कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान पिरैया एवं आसपास के कुल 17 अलग-अलग स्थलों पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंप किए गए लगभग 435 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई। जब्त रेत ग्राम पंचायत पिरैया के सरपंच को सुपुर्द की गई।
इसी तरह ग्राम नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा रखे गए 40 ट्रैक्टर रेत को भी जब्त कर उप सरपंच के सुपुर्द किया गया।यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई, जिसमें राजस्व विभाग से संदीप साय (तहसीलदार बोदरी), ओमप्रकाश चंद्रवंशी (नायब तहसीलदार), राजू यादव (माइनिंग इंस्पेक्टर, बिलासपुर), हल्का पटवारी, सरपंच और कोटवार मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


