बिलासपुर
शनिचरी बाजार में ट्रैफिक जाम.. जिम्मेदार मौन
27-Nov-2024 4:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर।, 27 नवंबर। शहर के गणेश चौक नेहरू नगर के साप्ताहिक शनिचरी सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने की जरूरत है।यहाँ फल ठेले वाले अव्यवस्थित रूप से ठेले लगाते हैं? जिससे सडक़ सकरी हो जाती है,और वाहन तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। जिला, पुलिस और निगम के जिम्मेदार उदासीन रवेय्या अपनाये हुए हैं बाजार के दिन नियमित रूप से पेट्रोलिंग,अव्यवस्थित ठेले वालों व खरीददारों को समझाइश नहीं मानने पर जब्त की जानी चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे