बिलासपुर
तालाब किनारे जुआ खेल रहे 6 पकड़ाए
20-Apr-2022 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड (कोटा ), 20 अप्रैल। कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला में तालाब किनारे जुआ खेल रहे 6 आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों से 6300 रु. जब्त किए गए।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने ग्राम करगीकला में जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मूरित राम साहू (38) करगीकला, फागू खुटे (55) लखोदना, शिव चरण मेरसा (43) नरौती कापा, मुकेश कुमार अनंत (32) सोनबंधा, अशोक कुमार खांडे (43) अमलीकापा, ब्रजेश पाण्डेय (57) करगीकला हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


