बीजापुर

नक्सलियों ने लगाए बैनर, शहीदी सप्ताह मनाने फरमान
29-Jul-2021 7:00 PM
नक्सलियों ने लगाए बैनर,  शहीदी सप्ताह मनाने फरमान

भोपालपटनम, 29 जुलाई। भोपालपटनम से मट्टीमरका मार्ग नल्लमपल्ली चौक के पास  माओवादियों के द्वारा बैनर-पोस्टर लगाए गए। उन बैनर-पोस्टरों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह के रूप में मनाने का जिक्र किया गया है। यह बैनर पोस्टर नेशनल पार्क एरिया कमेटी का बताया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट