बीजापुर

गुरुपूर्णिमा पर भाजपा ने किया सेवानिवृत्त व कार्यरत प्रधान अध्यापकों का सम्मान
28-Jul-2021 6:27 PM
गुरुपूर्णिमा पर भाजपा ने किया सेवानिवृत्त व कार्यरत  प्रधान अध्यापकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 28 जुलाई।
भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के मार्गदर्शन व भोपालपटनम के मण्डल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम के नेतृत्व में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सेवानिवृत्त व कार्यरत  प्रधान अध्यापकों का सम्मान कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर उन्हें फूलमाला पहनकर शाल श्रीफल व मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापकों में मदास चिंनोड प्रा आ भोपालपटनम  सुधाकर प्राचार्या भोपालपटनम अकबर खान प्रा.आ आनकारी सुधाकर प्रा आ  गुनलापेंटा शकुन्तला पडि़शालावार प्रा आ सुशीला नैकुल प्रा आ गेररगुड़ा राममूर्ति तामडी गोल्ला गुड़ा प्रा आ मलैया तामडी  प्रा आ सरदार खान प्रा आ रामचेन्द्रम तामडी प्रा आ कार्यरत अध्यापकों में यालम शेंकर प्रा आ उल्लूर  उमादेवी एडला आदि को सम्माननित किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष पी संतोष कुमार जिला आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुर्गेश शेट्टी जिला एनजीओ प्रकोष्ठ के सह सयोजक के श्रीनिवास मण्डल के उपाध्यक्ष सीताराम तोडेंम पूर्व पार्षद ए श्रीनिवास पिछडा वर्ग मोर्चा मण्डल महामंत्री मुरली चेट्टी मण्डल महा मंत्री एल स्वामी  गुनलापेंटा के  सरपंच व कार्यकर्ता व मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट