बीजापुर
टीकाकरण के प्रति पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक
भोपालपटनम, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन की योजना पढ़ई तुंहर दुआर के तहत जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर प्रमोद ठाकुर के निर्देशानुसार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम कंडिक नारायण के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र चन्दूर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में मोहल्ला क्लास का संचालन शत प्रतिशत प्रारंभ किया गया है।
संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीनिवास एटला के द्वारा संकुल के सभी शिक्षकों का दिवस वार समय सारिणी बनाकर शिक्षकों से प्रतिदिन विभिन्न शैक्षणिक गतिवीधियाँ इन मोहल्ला क्लासों में करायी जा रही हैं। संकुल केन्द्र चन्दूर के सभी ग्रामों में शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को नित नए नवाचारों के माध्यम से अध्यापन कार्य करा रहे हैं। इस कार्य में ग्राम पंचायत चन्दूर के सरपंच अशोक के द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने गरीब बच्चों को कापी पेन भी प्रदाय करने की भी बात की है।
संकुल प्राचार्य भरत सिंह देहारी एवं संकुल समन्वयक द्वारा शिक्षकों की बैठक लेकर मोहल्ला क्लास नियमित संचालित करने एवं बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने अवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इनके द्वारा मोहल्ला क्लासों का नियमित अवलोकन किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास के साथ-साथ लोगों में टीकाकरण के प्रति पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। संकुल के शत प्रतिशत शिक्षकों ने टीका लगवा लिया है।
इस कार्य के लिए कमलेश धु्रव (सहायक खंड शिक्षा अधिकारी) एवं मिर्जा खान (खंड स्रोत समन्वयक) भोपालपटनम के द्वारा भी नियमित निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को मोहल्ला क्लास में आने वाली कठिनाईयों को दूर कर रहे हैं। जिससे संकुल में मोहल्ला क्लास का सफल संचालन किया जा रहा है।



