बीजापुर

कमांड स्वीच वाला पाइप बम बरामद, किया निष्क्रिय
20-Jun-2021 8:35 PM
 कमांड स्वीच वाला पाइप बम बरामद, किया निष्क्रिय

   जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने पुलिया में कर रखा था प्लांट    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 जून।
जवानों को निशाना बनाने के मकसद से मिरतूर के पास एक पुलिया में नक्सलियों ने  पाइप बम प्लांट कर रखा था। जिसे समय रहते जवानों ने बरामद कर उसे वहीं निष्क्रिय कर दिया।  
पुलिस के मुताबिक रविवार को मिरतूर थाना से जिलाबल व बेचापाल कैम्प से छसबल 19ए की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर मिरतूर बेचापाल की ओर निकली थी। अभियान को दौरान दोपहर 2.30 बजे डी-माईनिंग की कार्रवाई में मिरतूर कोकोडी पारा के पास बने पुलिया में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्लांट किये गए 10 किलो वजनी पाइप बम बरामद किया गया। जिसे बीडीएस की टीम ने वहीं सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। बताया गया है कि नक्सलियों द्वारा लगाए पाइप बम को कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था।

 


अन्य पोस्ट