बीजापुर

अब गगनपल्ली में मिले 27 पॉजिटिव
02-Jun-2021 10:20 PM
अब गगनपल्ली में मिले 27 पॉजिटिव

बीजापुर, 2 जून। बुधवार को एक बार फिर उसूर ब्लॉक से आये कोरोना संक्रमितों के ताजे आंकड़े ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सिलगेर इलाके के नरसापुर से मिले कोरोना संक्रमितों के बाद अब उसी इलाके के गगनपल्ली से 27 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में कुल 61 केस सामने आए हैं। 

बुधवार को कोरोना की  शाम तक के दैनिक रिपोर्ट में बुधवार को उसूर ब्लाक से कुल 33 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें केवल गगनपल्ली के पटेलपारा से 22 व आबापारा से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हंै। 

जबकि लिंगगिरी, तर्रेम, भण्डारपाल, पीएचसी बासागुड़ा से एक एक व पामेड़ क्षेत्र के 2 केस है। वही भैरमगढ़ ब्लाक से 16, बीजापुर ब्लाक से 10 और भोपालपटनम ब्लाक से महज 2 केस मिले हैं। बुधवार को जिले से आये शाम तक के रिपोर्ट में कुल 61 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से एक ग्रामीण का टूनॉट व अन्य सभी का एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया हैं। 

ज्ञात हो कि उसूर ब्लाक में इन दिनों कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा हैं। यहां सर्वाधिक केस सिलगेर इलाके से दर्ज किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र से अब तक सौ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।  फिलहाल सभी संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। जो गंभीर लक्षण वाले मरीज हैं। उन्हें कोविड सेंटर में एडमिड किया गया हैं।
 


अन्य पोस्ट