बीजापुर

स्कूल में टीचर लर्निंग मेला
16-Mar-2021 8:10 PM
  स्कूल में टीचर लर्निंग मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 16 मार्च। भोपालपटनम ब्लाक के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय टी एल एम (टीचर लर्निंग मेला) काआयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सयुक्त संकूल भोपालपटनम   रुद्रारम गुनलापेटा के द्वारा सम्पन्न किया गया।

इस कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि  निर्मला मरपल्ली अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम की उपस्थिति में सर्वप्रथम विद्या की आराध्या देवी माँ सरस्वती की चित्र पटल पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। छात्र छात्राओं को अध्यापक के द्वारा निर्मित  पाठ्य अवधारणों को सुगमता से समझाने का प्रयास किया गया जिसमें प्रत्येक शिक्षक के द्वारा टी एल एम पाठ्य योजना तैयार कर प्रस्तुतिकरण किया गया है।  मुख्यआतिथि के द्वारा प्रत्येक टी एल एम का बारीकी से अवलोकन कर टी एल एम उनके द्वारा प्रोत्साहन किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कंडिक नारायण संकूल प्राचार्य तीनो संकूल के संकूल समन्वयक व शिक्षक   शिक्षिकाएं उपस्थित थे

 


अन्य पोस्ट