बीजापुर

संकुल स्तरीय पीएलसी बैठक संपन्न
04-Mar-2021 8:03 PM
 संकुल स्तरीय पीएलसी बैठक संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 4 मार्च।  तीन मार्च को संकुल प्राचार्य भरत सिंह देहारी की अध्यक्षता एवं कोत्तुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भास्कर के आतिथ्य में  संकुल केंद्र चन्दूर का पीएलसी बैठक पोटा केबिन तारलागुडा के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी माह मार्च के एजेंडे पर चर्चा की गई।  जिसमें शिक्षको, पालकों, माताओं तथा समुदाय के लोगों के साथ मिलकर बुनियादी साक्षरता पर कार्य करने, ग्रामवार/मोहल्लावार प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने, अंगना मा शिक्षा अंतर्गत माताओं का उन्मुखीकरण करने, कहानी बनाने, ग्राम के विभिन्न व्यवसाय के लोगों से मिलकर कौशल विकास पर कार्य करने एवं बच्चों के लिए भाषा शिक्षण तथा गणितीय बुनियादी कौशलों को विकसित करने पर कार्य करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।  इसके साथ-साथ  14.मार्च  को संकुल स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन करने, माता उन्मुखीकरण सप्ताह का आयोजन ग्रामवार तिथि का निर्धारण किया गया ।  गली मोहल्ला क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढाने पर जोर दिया गया।

सरल कीर्यक्रम एवं निखारकर्यक्रम का बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा की गई।  कलेक्टर के निर्देशानुसार शालाओं की साफ-सफाई, धुआं रहित चूल्हा निर्माण, किये गए वृक्षा रोपण की देखभाल करने इत्यादि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीनिवास एटला के द्वारा किया गया। बैठक में पीएलसी के अध्यक्ष  राजीव मिंज सहित संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट