बीजापुर
नगरवासियों की मांग पर पूर्व मंत्री ने करवाया बोर
06-Feb-2021 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 6 फरवरी। भोपालपटनम के दौरे पर आए पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा से नगरवासियों ने मांग की थी कि भोपालपटनम नगर पंचायत में बने मुक्तिधाम में बोरिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार के बाद लोगों को नहाने के लिए बहुत परेशानी होती है। जब से मुक्तिधाम बना है, वहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व मंत्री ने इस समस्या का समाधान हेतु तत्काल शासन प्रशासन से बात कर मुक्तिधाम में एक बोरिंग की व्यवस्था कराई। नगरवासियों ने यह भी मांग की है कि मेन रोड से मुक्तिधाम तक सीसी सडक़ और चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाया जाए। जिस पर उन्होंने आने वाले समय में निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


