बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत् बीजापुर जिले में अंतिम चरण का मतदान रविवार को जनपद पंचायत क्षेत्र भैरमगढ़ में होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ पीआर साहू ने बताया कि जनपद पंचायत भैरमगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 89 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। विकासखण्ड के 175 वार्डों में पंच का तथा 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच का निर्वाचन होगा। इसके अतिरिक्त 15 जनपद क्षेत्रों एवं 03 जिला पंचायत क्षेत्र में मतदान होगा। विकासखण्ड में कुल 16649 महिला एवं 15521 पुरुष तथा 6 अन्य इस प्रकार कुल 32176 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी विकास सर्वे, रिटर्निंग अधिकारी सूर्यकांत घरत तथा जनपद सीईओ पीआर साहू द्वारा सुचारू रूप से मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था कराई गई। सुबह 7 बजे से दूरस्थ क्षेत्र कुटरू, रानीबोदली तथा फरसेगढ़ के मतदान दलों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। मतदान दलों द्वारा सामग्री मिलान पूर्ण करने पर सुबह 10 बजे कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर दलों को रवाना किया गया।
कलेक्टर द्वारा मतदान दलों को स्वतंत्र निष्पक्ष तथा निर्भिक होकर मतदान की प्रकिया सावधानी के साथ पूर्ण करने की समझाइश दी गई। शेष मतदान दलों को भी मतदान सामग्री वितरण किया जा चुका है। जिन्हें दोपहर 2 बजे मतदान केन्द्रों के रवाना किया गया।